Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मां सावित्री बाई फूले एवं माता रमाबाई अंबेडकर हाईटेक लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन

झुंझुनू, जिले के बजावा रावत का में समाजसेवी डॉ कैलाश महरानिया चर्म रोग विशेषज्ञ ने अपने गांव के मुख्य चौक में मां सावित्री बाई फूले व माता रमाबाई अम्बेडकर के नाम पर हाईटेक लाइब्रेरी एवं ज्ञान केंद्र का लोकार्पण समारोह पूर्वक पूज्य भंते विनयपाल के सानिध्य में आयोजित किया गया। अतिथियों ने तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें मुख्य अतिथि पितराम सिंह काला विधायक पिलानी व अध्यक्षता इंजिनियर मालीराम वर्मा पूर्व चीफ इंजिनियर ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि जयनारायण शेर IPS पुलिस महानिरीक्षक राजस्थान पुलिस,भगवानराम सैनी विधायक उदयपुरवाटी,सांवरमल वर्मा पूर्व IAS, डॉ भंवर लाल सर्वा डिप्टी सीएमएचओ,डॉ निरंजन चिरानिया संयुक्त निदेशक,एडवोकेट रघुनाथ बौद्ध,महावीर प्रसाद सानेल,मदनलाल दुदवाल,मोतीलाल आलडिया उपस्थित थे। मंच संचालन बी एल बौद्घ ने किया। विधायक पिलानी पितराम काला ने बताया कि समाजसेवी डॉ कैलाश महारानियां ने अपनी निजी जमीन पर खुद के खर्च से हाईटेक लाइब्रेरी बनाकर समाज को समर्पित की है। ये बहुत ही गौरव का विषय है। अब इस लाइब्रेरी में सर्व समाज के बच्चे पढ़ लिखकर समाज को गौरवान्वित करेंगे। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इस लाइब्रेरी का फायदा मिलेगा।
इस अवसर पर एफर्ट्स टीम झुंझुनू की ओर से यू के प्रबोधन विहार ट्रस्ट बजावा (रावत का) के प्रबंध निदेशक डॉ कैलाश महरानिया का स्वागत किया।
दुर्गावती ने बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के जीवन पर बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया। आज के समारोह में ओ पी बौद्ध,अमित बुद्धप्रिय,अमित करोल,दिलीप डिग्रवाल,दुर्गाप्रसाद बौद्ध,राजकुमार बोयल,लीलाधर चौहान,पी एल बागोतिया,धर्मपाल झेरली,खिँवाराम भूपेश,राधेश्याम आलडिया,सीताराम बास बुडाना, राजेश हरिपुरा,अनिल बेसरवाल,विकास काला,इंद्राज सिंह भूरिया,प्रवीण भूपेश,हरीराम,सरदार मल,फुलचंद,मनोज,दौलत,जयराम, ओमप्रकाश सहित सैंकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। स्वागत भाषण डॉ कैलाश महरानिया ने दिया तथा आगंतुकों का आभार श्रीमती उर्मिला ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर सभी आगंतुकों के लिए भोजन की व्यवस्था भी ट्रस्ट द्वारा की गई।