Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

माता यशोदा को करवाया ब्रह्मांड दर्शन

झुंझुंनू, स्थानीय चूणा चौक रामलीला पार्क में में भाजपा नेता राजीव चौधरी गुड्डू द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ के द्वारा भक्ति की रसदार बह रही है । अयोध्या से पधारे संतोष गोस्वामी जी महाराज ने आज भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करने के साथ ही मित्र सुदामा के साथ माखन चोरी का बहुत ही सुंदर ढंग से चित्रण किया । माता यशोदा को आदर्श पुत्र का कर्तव्य निर्वहन करते हुए ब्रह्मांड का दर्शन करवा कर अभिभूत करने का बहुत ही मार्मिक कथा सुनाते हुए किस प्रकार दुखी प्रजा को लेकर भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को धारण किया । जिस पावन व अधर्म को रोकने के लिए अवतार लिया था उसका पहला प्रसंग गोवर्धन पर्वत को अपनी अंगुली पर उठाकर लोगों को कंस के कोप से चिंता मुक्त किया । कथा के संयोजक भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि आज की कथा में आयोजक भाजपा नेता राजीव चौधरी गुड्डू, विनोद झाझडिया, जगदीश प्रसाद सैनी आदि का व्यास पीठ के समक्ष साफा व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।