Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

न्यू राजस्थान में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया

कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

झुन्झुनूं, न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में ‘‘मदर्स डे’’ पर कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रत्येक विद्यार्थी से अपनी माँ के लिए ग्रीटिंग कार्ड बनवाया गया जो कि मदर्स डे के उपलक्ष्य पर अपनी-अपनी माँ को गिफ्ट करेंगे। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में अंश पुत्र प्यारेलाल ने प्रथम स्थान, खुशी पुत्री संजीव ने द्वितीय स्थान, जतिन पुत्र सुनील कुमार ने तृतीय स्थान एवं सीनियर वर्ग में सोमेश पुत्र प्रदीप ने प्रथम स्थान, सुप्रिया पुत्री दलिप कुमार ने द्वितीय स्थान एवं सानिया पुत्री सुरेन्द्र शर्मा व मोहित पुत्र देवकरण ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए सहायक अभियन्ता इंजी. ज्योति ढूकिया ने कहा कि ईश्वर सब जगह नहीं हो सकते, इसलिए उसने माँ को बनाया। मडर्स डे वो दिन होता है जब हमें अपनी माताओं के प्रति अपना आभार प्रकट करने का मौका मिलता है। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रिंसिपल वन्दना जांगिड़ व अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।