Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं के न्यू राजस्थान स्कूल में मातृ शक्ति को किया सम्मानित

Mothers Day celebrated at New Rajasthan School Jhunjhunu with children

झुंझुनूं स्थानीय न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल, गणपति नगर, झुंझुनूं में शनिवार को मदर्स डे का आयोजन किया गया। बच्चों की माताएं विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुईं और उनके साथ कई भावनात्मक और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया।

बच्चों और माताओं ने मिलकर मनाया मदर्स डे

कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के साथ नृत्य किया। वहीं कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थियों ने मदर्स डे कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में:

  • अनुष्का (कक्षा 6) – प्रथम
  • यशिका (कक्षा 7) – द्वितीय
  • विद्यि (कक्षा 6) – तृतीय स्थान पर रहीं।

अतिथियों का प्रेरणादायक उद्बोधन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्योति कुमावत और विशिष्ट अतिथि नितु न्यौला रहीं।
इंजी. पीयूष ढूकिया (संस्था सचिव) ने कहा:

मातृ शक्ति दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है। हमें माता-पिता की सेवा को सर्वोपरि रखना चाहिए।

संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने कहा:

मां का स्थान कोई नहीं ले सकता। वह जीवन का सबसे अनमोल तोहफा है।

इंजी. ज्योति ढूकिया ने कहा:

‘मां’ शब्द प्यार, ममता और सहनशीलता का प्रतीक है।

डॉ. शिखा सहाय (अकादमिक डायरेक्टर) ने मातृत्व के महत्व को रेखांकित किया।
प्राचार्या निधि सिहाग ने सभी अतिथियों और माताओं का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम संचालन

संचालन अध्यापिका अरुणा और कक्षा 9 की छात्राएं चारवी व साक्षी ने किया।
कार्यक्रम में स्कूल का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।