Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

हादसा: मोटरसाइकिल गिरने से मां-बेटा घायल

Mother and son injured after motorcycle accident near Udaipurwati highway

उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल)। क्षेत्र के जयपुर-झुंझुनूं स्टेट हाईवे पर नर्सरी पेट्रोल पंप के पास सुबह एक सड़क हादसे में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, सुमित कुमार वर्मा (19 वर्ष) एवं उसकी मां शारदा देवी (45 वर्ष) निवासी छाजना, तहसील खंडेला, जिला सीकर अपने परिवार सहित दो मोटरसाइकिलों पर नवलगढ़ के बिरोल गांव में रिश्तेदारी कार्यक्रम में गए थे।

वापसी के दौरान जब वे खंडेला की ओर जा रहे थे, तभी नर्सरी के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस चालक सोमवीर व रवि कुमार तथा ईएमटी मनोज व प्रधान मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी पहुंचाया।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोनों का उपचार जारी है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर तेज गति और फिसलन भरे मोड़ के कारण इस क्षेत्र में अक्सर हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर व चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाने की मांग की है।