Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

मोटरसाइकिल चोर व चोरी की मोटरसाईकिल खरीदने वाला कबाड़ी गिरफतार

झुंझुनू कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

झुंझुनू, झुंझुनू में गत दिनों में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में आरोपियों का पता लगाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खगाले तथा पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलित की गई। टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में 2 नाबालिगों को निरुद्ध किया गया तथा बोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले एक कबाड़ी को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई। आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाईकिल व मोटरसाईकिलो / स्कूटीयों के इंजन चेचिस बरामद किये गये है जिनके बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। परिवादी आमीर खान निवासी झुन्झुनूं ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि मेरी मोटरसाइकिल सोनू-मोनू कॉम्पलेक्स के पास खड़ी थी जिसको अज्ञात चोर चोरी कर ले गये इत्यादि पर अभियोग पंजीबद्ध कर विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस कार्यवाही विवरण पिछले एक महीने में मोटरसाईकल चोरों द्वारा निन्तर थाना कोतवाली व आसपास के थाना क्षेत्रों में मोटरसाईकिले चोरी की जा रही थी। चोरों की तलाश हेतु टीम गठित कर शुरू की गई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये सीसीटीवी फुटेज व अन्य स्रोतों से पता लगाकर आरोपियों की तलाश की गई टीम द्वारा 2 नाबालिग बालकों को निरूद्ध कर उनके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद की गई। निरुद्ध बालकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि शहर आस पास के इलाकों में हमने पूर्व में भी कई मोटरसाईकिले चोरी की है जिन्हें में स्थित कबाडी मो कयूम पुत्र मो अबूब जाति व्यापारी निवासी वार्ड में 35 मोहल्ला खोरा झुन्झुनूं को 4-5 हजार रुपये में बेचीं है। जिस पर कबाडी कयूम से पूछताछ की गई। पूछताछ में कबाडी कयूम ने चोरी की मोटरसाईकिल खरीदना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर उसके पास से 6 मोटरसाइकिल एवं 2 स्कूटीयों के इंजन चेचिस बरामद किये गये हैं ।