Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मोटर साईकिलों की आमने – सामनें हुई भिड़ंत, महिला की मौत

महिला गिरी, पिछे से आ रही रोडवेज की बस नें महिला को कुचला, मौके पर ही मौत

खेतड़ी, (वीजेन्द्र शर्मा)ढाणी चाचा वाली तन संजयनगर की सुमित्रा सैनी उम्र 36 वर्ष अपनें पति बजरंग लाल सैनी उम्र 40 वर्ष के साथ मोटर साईकिल से अपनें पीहर चंवरा – . चौफुल्या जा रही थी। आज प्रातः करीब 10.00 बजे के स्टेट हाईवे न . 13 पर बबाई के कुम्भा वाला जोहड के पास सामने से आ रही मोटर साईकिल से आमने सामने टक्कर होनें से मोटर साईकिल गिरी जिसके बाद पिछे से आ रही रोडवेज बस महिला के उपर से निकली, महिला सुमित्रा की मोके पर ही मौत हो गयी ।

लेकिन ड्राइवर नें गाडी नही रोकी । पिछे से आ रहे राजेश खटाणा प्रतापपुरा नें अपनी गाडी रोक कर मृतक सुमित्रा व घायल बजरंग लाल सैनी उम्र 40 वर्ष तथा रामजी लाल गूर्जर उम्र 70 वर्ष ढाणी बैंचावाली प्रतापपुरा -गाडराटा नीवासी को राजकीय सामुदायिक चिकित्सलय बबाई में उपचार के लिये लाये गये । जहां पर चिकित्सा प्रभारी डां . मनोहर लाल बिजारणियां नें घायलों को प्राथमिक उपचार कर रैफर कर दिये। मृतक सुमित्रा देवी का खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वही भजनलाल को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया। मृतक सुमित्रा देवी के एक पुत्र आयुष (12 ) और दीपक (9) हैं। दोनों सातवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का जायजा लिया।