Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए

बौद्धिक स्तर सत्र में

बगड़, डॉ मोहनलाल पिरामल कन्या पीजी महाविद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम व द्वितीय के सात दिवसीय शिविर के द्वितीय दिन महाविद्यालय स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई का कार्य किया गया। जिसमें स्वयं सेविकाओं ने खेल मैदान की साफ-सफाई कर कूड़े कचरे को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में पौधों की खरपतवार हटाने, शीत लहर से बचाने हेतु पौधों को टांट से ढकने, पौधों में पानी देने आदि कार्य प्राचार्य प्रोफेसर अंशु सोनी, कार्यक्रम प्रभारी जले सिंह बेरवाल, नीतू सिंह के निर्देशन में किए गए। बौद्धिक स्तर सत्र में रामेंद्र यादव प्रशासनिक अधिकारी द्वारा स्वच्छता का महत्व बताते हुए मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए।