“झुंझुनूं में विकास कार्यों की कमी नहीं होने दूंगा” – सांसद ओला
झुंझुनूं, झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ओला ने रविवार को गांव बाकरा में एक भव्य खेल पवेलियन का उद्घाटन किया। यह पवेलियन शहीद मगन चंद राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के खेल मैदान में एक करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।
सांसद ओला ने उद्घाटन समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा:
“यह खेल पवेलियन न केवल युवाओं को स्वस्थ रहने का अवसर देगा, बल्कि उन्हें खेल गतिविधियों के माध्यम से रोजगार की दिशा में भी आगे बढ़ाएगा।”
उन्होंने कहा कि बाकरा गांव सहित झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र के हर गांव और शहर में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने का कार्य जारी रहेगा।
“आपके आशीर्वाद ने मुझे संसद में भेजा है। संसद में मैंने किसानों, मजदूरों, युवाओं और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया है,” ओला ने कहा।
समारोह की अध्यक्षता झुंझुनूं पंचायत समिति की प्रधान पुष्पा चाहर ने की। उन्होंने कहा कि सांसद ओला के मार्गदर्शन में पंचायतों में समग्र विकास हुआ है। इस अवसर पर सांसद ओला ने विद्यालय की मेधावी प्रतिभाओं और बाकरा गांव के राष्ट्रीय कुश्ती पदक विजेता का भी सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष खलील बुडाना ने किया।
संपूर्ण आयोजन ग्राम पंचायत बाकरा के सरपंच राजेंद्र चाहर की अगुआई में हुआ।
उपस्थित गणमान्य लोग: पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह झाझडिया, गिड़ानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुनील जानू, मोहर सिंह सोलाना, पूर्व उप प्रधान राजेंद्र मील, रामोतार थोरी सहित विद्यालय का स्टाफ और गांव के सैकड़ों लोग।