Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चार एम्बुलेंस को सांसद ने दिखाई हरी झंडी

झुंझुनूं, सांसद नरेंद्र कुमार ने रविवार को सीएमएचओ ऑफिस से चार नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद नरेंद्र कुमार ने बताया कि इन नई एम्बुलेंस से क्षेत्र की जनता की इमरजेंसी सेवाओ में राहत मिलेगी। इस अवसर जिला प्रमुख हर्षिणी कुल्हरी भी मौजूद रही। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि यह नई एम्बुलेंस महनसर, डूंडलोद, चंवरा और सुल्ताना चिकित्सा संस्थाओं के लिए आयी है।