Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

मृतक के परिजनों का सहायता देने के लिए कलेक्टर को भेजा ज्ञापन

बाघोली, खौंह के मृतक रामजीलाल गुर्जर पुत्र बंशीधर की पिछले सात दिन पहले दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसको लेकर पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी ने आर्थिक सहायता देने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि खौंह के रामजीलाल की सात दिन पहले नीमकाथाना में खेतड़ी मोड़ पर वाहन की टक्कर लगने से मोत हो गई थी। पीडि़त परिवार को दुर्घटना की सहायत तो दूर लेकिन प्रशासन का कोई प्रतिनिधि सहायता का फॉर्म भरने के लिए मौके पर ही नही पहुँचे है। पीडि़त परिवार में मृतक के पत्नी व माता व पिता भी है।