झुंझुनूं, श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्वविद्यालय (जेजेटीयू) में अंतरराष्ट्रीय कंपनी एम.एस. फिन कैप प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
इस साक्षात्कार प्रक्रिया का शुभारंभ कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार ने किया।
प्लेसमेंट सत्र वाणिज्य एवं मैनेजमेंट संकाय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हुआ, जिसमें रिलेशनशिप अधिकारी और सेल्स अधिकारी पदों के लिए चयन हुआ।
70 में से 30 छात्रों का हुआ चयन
इस प्रक्रिया में कुल 70 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 30 का चयन पंजीकरण के दूसरे चरण हेतु किया गया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबड़ेवाला ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
रोजगार को लेकर विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता
राजस्थानी सेवा संघ के उपाध्यक्ष विशाल टिबड़ेवाला ने कहा कि
“हम विश्वविद्यालय के सभी योग्य विद्यार्थियों के रोजगार हेतु प्रतिबद्ध हैं।”
कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार ने भी कहा,
“हमारा लक्ष्य है कि हमारे विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।”
आयोजन में शामिल रहे ये अधिकारी
कार्यक्रम में डॉ. महेश सिंह राजपूत और रितिका पांडे ने संयोजक की भूमिका निभाई।
साथ ही, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. राम दर्शन फोगाट, डॉ. वीरेंद्र माठ,
डॉ. अनिल कड़वासरा, डॉ. विनीता चौधरी, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. संजय कुमार, डॉ. हरीश कुमार, मिस ज्योति, डॉ. नीरज बसोतिया, डॉ. रामनिवास सोनी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।