Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

मुक्तिधाम में वट-वृक्ष लगाकर मनाई गोगानवमी

शीथल ग्राम में

गुढ़ा गोड़जी (संदीप चौधरी) शीथल ग्राम में मेघवंशी मोहल्ले के नजदीक स्थित मोक्ष धाम मैं पूर्व जिला परिषद राजीव गोरा मोहनलाल सचिन गोरा जाट महासभा के अध्यक्ष चौधरी महताब सिंह खरबास सहित ग्रामीणों ने वटवृक्ष के पांच पेड़ लगाकर गोगा नवमी को खुशियों का आगाज किया। चौधरी महताब ने पेड़ों के संरक्षण की युवा साथियों को शपथ दिलाई यह वृक्षारोपण मिशन वटवृक्ष के तहत किया गया मिशन का आगाज 25 जुलाई को चौधरी मेहताब सिंह ने अपने पोते मानव के जन्मदिन से आरंभ किया था जो निरंतर चल रहा है मिशन के तहत मुक्तिधाम, आम चौक, बस स्टैंड, शहीद स्थल, सार्वजनिक संस्थाओं के परिसरों में अब तक ढाई सौ से ज्यादा वट वृक्ष लगाए जा चुके हैं।