Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मुख्य सडक़ पर लगने वाले जाम के स्थाई निराकरण की मांग

खेतड़ी[हर्ष स्वामी ] थाने में रविवार शाम को डीएसपी विरेंद्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएलजी सदस्यों ने बबाई व निजामपुर मोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरो को ठीक करवाने, कस्बे के मुख्य बाजार में कुछ युवकों द्वारा रोजाना तेज गति से बाइक दौड़ाना, कस्बे में दिन में गुजरने वाले ओवरलोड़ डंपरों पर रोक लगाने, एसबीआई बैंक के सामने मुख्य सडक़ पर लगने वाले जाम, बबाई पुलिस चौकी के पास नाली टूटने से हादसें होने के मुद्दे उठाए गए। जिन पर डीएसपी विरेंद्र कुमार मीणा ने समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर थानाधिकारी विक्रम सिंह राठौड़, पालिका उपाध्यक्ष शशी सैनी, पूर्व चेयरमेन सीताराम वर्मा, जिला मंत्री उम्मेदसिंह निवार्ण, डॉ. सोमदत भगत, मंडल अध्यक्ष रघुनंदन शाह, सत्यनारायण भार्गव, पार्षद गजेंद्र जलंद्रा, एडवोकेट अजीत सिंह तंवर, विजेंद्र सिंह, नंदूसिंह, प्रकाशचंद आदि लोगों ने विचार रखे।