मुकुंदगढ़ (झुंझुनूं)। जिले के मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र में अपहरण और मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी (RJ 53 UC 5600) को भी जब्त कर लिया गया है।
घटना का विवरण
10 सितंबर को परिवादी संजय सिंह (25), निवासी कसेरू ने मुकुंदगढ़ थाने में रिपोर्ट दी। उसके अनुसार, जब वह अपने दोस्त की बहन को अस्पताल दिखाने गया था, तभी उसे आकाश सेन का फोन आया। मुलाकात के बहाने बुलाकर आरोपी विकास कालेर और उसके साथियों ने उसे गाड़ी में बैठाया।
रिपोर्ट में बताया गया कि पीड़ित के साथ मारपीट की गई, मोबाइल तोड़ दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपियों ने कार में बैठाकर उसकी वीडियो भी बनाई और पैसों को लेकर दबाव डाला। लगभग 4–5 घंटे बाद पीड़ित को छोड़ा गया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी ताराचंद ने टीम गठित कर जांच शुरू की। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS), एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) और एएसपी नवलगढ़ राजवीर सिंह (RPS) के मार्गदर्शन में पुलिस ने तकनीकी और जमीनी स्तर की सूचना जुटाकर दबिश दी।
इस दौरान नामजद आरोपी विकास कुमार पुत्र रामस्वरूप जाट (24), निवासी सोटवारा, थाना मुकुंदगढ़ को दबोच लिया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके सहयोगी साथियों की तलाश की जा रही है।