Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

मुकुन्दगढ़ में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

झुंझुनूं जिले के मुकुन्दगढ़ थाना पुलिस को अल सुबह मुख्य बस स्टेण्ड पर एक 35 से 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। थानाधिकारी रामस्वरूप बराला ने बताया कि सूचना पर गई पुलिस को गुरूवार सुबह मुख्य बस स्टेण्ड पर एक व्यक्ति संदिग्धवस्था में पड़ा है पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया ओर इस्तिहार और सोशियल मीडिया पर पहचान के लिए अपील जारी की। जानकारी के अनुसार अधेड़ की उम्र 35 से 40 वर्षीय के लगभग है, फटे पुराने कपड़े पहन रखे है एवं भिखारी जैसा प्रतीत होता है, उसके पास कोई पहचान पत्र और पर्ची कागजात नहीं मिले है केवल एक मैला कुचला पुराना थैला जिसमें फटे पुराने कपड़े और अन्य अन्य उपयोगी वस्तुए मिली है । शव के पहचान के प्रयास जारी है।