Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

मुकुन्दगढ़ में मारपीट व फव्वारे चोरी के मामले दर्ज

स्थानीय थाने में तीन अलग अलग मारपीट और फव्वारे चोरी के मामले दर्ज हुए है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकुंदगढ़ कस्बे के वार्ड 20 निवासी समसुद्दीन पुत्र नजीर उर्फ सुभान ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि पीर मोहमद शानू अजित, आदिल, मुबारिक, सद्दाम, इकबाल आदि ने उसके मकान और प्लाट में जबरन घुसकर मारपीट की जिससे उसे और परिवार वालो को चोटे आई पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर मेडिकल करवाया गया । इसी मामले में दूसरे पक्ष ने क्रॉस मुकदमा दर्ज करवाते हुए पीर मोहमद पुत्र याकूब काजी निवासी घोड़ीवारा ने बताया कि समसुद्दीन उसकी पुत्री मुन्नी, पुत्र दिलावर और इरफान व पत्नी मोबिना आदि ने नाजायज हमारे नोहरे के प्लॉट में घुसकर दीवार तोड़ दी और टीन शैड तोडक़र टोकने पर सभी ने मारपीट की । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी । इसी तरह तीसरे दर्ज मामले में पतासी देवी पत्नी झाबर राम जाट निवासी जेजुसर ने आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पड़ोसी प्रभु, सतवीर और प्रकाश चन्द्र पुत्र हीरालाल जाट जेजुसर ने उसके खेत में से फव्वारे पाइप लाइन चोर लिए और पूछने पर मारपीट की जिससे उसे चोटे भी आई । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।