Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

मुकन्दगढ़ थाने के मामले पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार

मुकन्दगढ़ कस्बे में कुछ दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में प्रार्थी मुन्नी बानो ने बुधवार को पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में बताया की 19 जनवरी को पीर मोहम्मद, सानू, अजीज, आदिल, मुबारिक, सदाम, इकबाल आदि निवासीगण घोडीवारा कलां ने मेरे घर में घुसकर गंभीर मारपीट की तथा प्रार्थी के कपड़े फाड़ दिये साथ ही घटना में प्रार्थी के पिता समसुदीन के भी गंभीर चोट आई जिससे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा चिकित्सकों ने गंभीर चोट को मामूली बताकर छुट्टी दे दी। लेकिन दो दिन के बाद मेरे पिता समसुदीन की मौत हो गई। जिसकी रिर्पोट मुकुन्दगढ़ थाने में भी दर्ज करवा दी गई। लेकिन घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी आज तक मुकन्दगढ थाना द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई। पीडि़त के परिजनो ने मुकुन्दगढ थानाधिकारी पर आरोपियो से मिलीभगत का भी आरोप लगाया है औेर बताया की थानाधिकारी आरोपियो का बचाव कर रहे है। परिजनों ने बताया की मुकुन्दगढ़ पुलिस हम को डरा धमका कर मामले में राजीनामें का दबाव बना रही है। आरोपी खुलेआम घूम रहे ओर हमे धमकी भी दे रहे है। प्रार्थी व उसके परिजनो ने मामले में शीघ्र कार्यवाही कर न्याय की मांग की है। इस मौके पर परिवादी मुन्नी बानो, दिलावर हुसैन, इरफान, मोबिना मौजूद रहें। साथ ही भ्रष्टाचार समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद, प्रमोद कुमार ने पीडि़त के साथ एसपी से मिलकर मामले में कड़ी कारवाई की मांग की।