Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मुडंन संस्कार करने आगरा से गोगामेडी जा रहे दुर्घटना ग्रस्त

12 घायल व एक की मौके पर मौत

बिसाऊ, झुंझुनूं रोड पर आगरा से गोगामेडी जा रही ईको वैन के पलटी खाने से उसमें सवार चालक सहित 13 लोग घायल हुए इनमें एक महिला की मौके पर मौत हुई । आगरा थाना क्षेत्र के रूरोक्ता गांव के दो परिवारो के 12 सदस्य बच्चे का मुंडन संस्कार करने के लिए ईको वैन में सवार होकर गोगामेडी जा हे थे जिनकी रविवार सुबह साडे छह बजे झुंझुनूं रोड पर पिलानी खुर्द के पास मोड में अचानक बैलेंस बिगडने से वैन चार पांच पलटी खाते हुए दुर्घटना ग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवाया है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणो की सहयता से 108 से घायलो को अस्पताल पहुंचाया गया। जहा 5 जनो को चुरू रैफर कर दिया गया था।