Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मुरादपुर की सरकारी स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

सिंघाना[हर्ष स्वामी ] निकटवर्ती मुरादपुर गांव की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में 72 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। स्कूल परिसर में प्रधानाचार्य गोविंदराम स्वामी ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। इस अवसर पर भामाशाह स्वरूप सिंह महला ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती शांता पायल की स्मृति में विद्यालय को वॉटर कूलर मय टंकी सहित भेंट किया। मंच का संचालन पवन शर्मा ने किया। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।