झुंझुनू, पुलिस थाना सूरजगढ़ ने जानलेवा हमला करने के प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी कृष्ण पुत्र महेश (निवासी अमरपुरा, थाना सुल्ताना) को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में एक आरोपी को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी थी।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर की गई।
घटना का पूरा विवरण
25 सितंबर 2025 को पीड़ित बंटी पुत्र सुरभान (उम्र 18 वर्ष, निवासी खेड़ला, थाना पिलानी) ने सूरजगढ़ थाने में रिपोर्ट दी थी।
रिपोर्ट के अनुसार—
22 सितंबर 2025 शाम 6:35 बजे बंटी दवाई लेने आया था।
एसबीआई बैंक से आगे बढ़ते ही तीन मोटरसाइकिलों पर नौ युवक, जिनके चेहरे ढाटे से ढके थे, उसे रोककर लकड़ी के डंडों से पिटाई करने लगे।
पीड़ित ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए और हमलावर मौके से बरासिया कॉलेज वाली गली की ओर भाग गए।
पीड़ित ने शक जताया कि यह हमला विक्की के इशारे पर किया गया है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए सूरजगढ़ पुलिस ने विशेष टीम गठित की।
टीम ने—
- गुप्त सूचना एकत्र की
- टेक्निकल इनपुट लिए
- साक्ष्य खंगाले
इसके आधार पर आरोपी कृष्ण (उम्र 20 वर्ष) को गिरफ़्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी रणजीत सिंह सेवदा, एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत और वृताधिकारी विकास धींधवाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।