Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), अजब गजब

मुस्लिम लडक़े को बनोरी देकर दी सांप्रदायिक एकता की मिसाल

आसिफ को घोड़ी पर बैठाकर बनोरी निकालते हिन्दु धर्म के लोग
आसिफ को घोड़ी पर बैठाकर बनोरी निकालते हिन्दु धर्म के लोग

सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी ] एक तरफ देश में जहां मंदिर मस्जिद का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है ऐसे में कस्बे में सांप्रदायिक एकता की मिशाल देखने को मिली। पत्थर मंडी के व्यापारियों ने मुस्लिम धर्म के शब्बीर खान के पुत्र आसिफ खान की शादी में धूमधाम से बनोरी निकालकर हिन्दु मुस्लिम एकता की मिशाल कायम की। गुरूवार सांय मंडी के व्यापारियों मुन्ना कुमावत, अशोक राजोरा, मातुराम जांगिड़, गुड्डु जांगिड़, सुरेश चौधरी, ओमप्रकाश नेहरा ने दुल्हे आसिफ को घोड़ी पर बैठाकर डीजे की धून पर नाचते गाते बनोरी निकाली।