Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नाक कान गले रोग जांच का लगेगा शिविर

विवेकानंद सेंट्रल एकेडमी माध्यमिक विद्यालय में

सूरजगढ़,[ के के गांधी ] जो खुद रोड स्थित विवेकानंद सेंट्रल एकेडमी माध्यमिक विद्यालय 29 दिसंबर को निशुल्क नाक कान गला रोग जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय प्राचार्य राजेंद्र सौकंरिया ने बताया कि नेहा ईएनटी हॉस्पिटल जयपुर द्वारा डॉक्टर दीपक और भारद्वाज डॉ मोहित पंजाबी शिविर में सेवाएं देंगे।