सुलताना (झुंझुनूं), थाना सुलताना क्षेत्र से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी को पुलिस ने 22 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान प्रियांशु पुत्र रामनिवास जाट निवासी चिड़ासन, थाना सुलताना के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई देवेंद्र सिंह राजावत आरपीएस, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं के निर्देशन में व विकास धींधवाल आरपीएस, वृताधिकारी चिड़ावा के सुपरविजन और थानाधिकारी रविंद्र कुमार, थाना सुलताना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा की गई।
घटना का विवरण
पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि में परिवार के सभी सदस्य भोजन के बाद सो गए थे। सुबह उठने पर पाया कि नाबालिग लड़की घर से गायब है। आसपास तलाश करने पर कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने आशंका जताई कि प्रियांशु लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
इस रिपोर्ट पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से कार्रवाई शुरू की। महज 22 घंटे में लड़की को दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया। साथ ही आरोपी प्रियांशु को दिनांक 16 जून 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी का विवरण
- नाम: प्रियांशु पुत्र रामनिवास
- जाति: जाट
- उम्र: 21 वर्ष
- निवासी: चिड़ासन, थाना सुलताना (झुंझुनूं)