Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

नाबालिक से ज्यादती करने का आरोपी गिरफ्तार

पहले भी गैंगरेप में रह चुका है शामिल

सूरजगढ़,[के के गांधी] थाना इलाके के एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सूरजगढ़ पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। नाबालिग के साथ ज्यादती के मामले में पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी अगवाना खुर्द गांव निवासी सुनील मेघवाल है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ भी शुरू कर दी है। आपको बता दे कि सूरजगढ़ थाने में 20 मई को नाबालिग के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि सुबह उसकी नाबालिग बेटी गली में खेल रही थी उसी दौरान अगवाना खुर्द निवासी सुनील मेघवाल आया और उसकी बच्ची को खेलते समय जबरन उठा कर अपने घर ले गया और उसके साथ ज्यादती की। इस दौरान बच्ची की मां बच्ची को ढूंढने आरोपी के घर गई तो आरोपी ने उसके साथ झगड़ा किया। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल बोर्ड गठित मेडिकल कराया और मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई करेगी। बता दे की नाबालिग से ज्यादती के मामले में पुलिस गिरफ्त आया आरोपी सुनील उर्फ़ टिन्नू मेघवाल संगीन प्रवृति का अपराधी है। आरोपी सूरजगढ़ थाने में दो वर्ष पूर्व दर्ज हुए गैंगरेप के मामले में जेल जा चूका है पिछले वर्ष दिसंबर माह में ही वह जमानत पर बाहर आया था। बाहर आते ही आरोपी ने एक और जघन्य वारदात को अंजाम दे दिया।