Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कासनी गांव में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास की वारदात का मामला थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया की कासनी गांव निवासी एक जने ने थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि दो फरवरी शनिवार को उसकी नाबालिग बेटी कॉलेज में पढ़ने जा रही थी तभी रास्ते में गांव का कपिल कुमार आया और उसकी पुत्री को जबरन मोटर साईकिल पर बैठाकर गांव के एक सुने मकान में ले गया जहां कपिल ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा इसी दौरान शोर होने पर लोग मौके पर पहुंचे तो कपिल मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। मामले की जाँच चिड़ावा डीवाईएसपी प्रताप मल केडिया को सौंपी गई है।