Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नगर पालिका सिंघाना के सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान

सिंघाना, सहयोग एक पहल संस्थान अध्यक्ष डी पी सैनी के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों को माल्यार्पण एवं पुष्पवर्षा कर किया गया सम्मानित। नगर पालिका सिंघाना द्वारा वार्डों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है इसी कड़ी में आज सफाई कर्मचारी मस्तावाली ढाणी, भोदन पूल के पास में पहली बार सफाई करने पहुंचे तो उनकी हौसला अफजाई के लिए ग्रामीणों द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
नगर कांग्रेस कमेटी सिंघाना अध्यक्ष धर्मपाल सैनी ने बताया कि आजादी के बाद से अभी तक भोदन पुल की तरफ कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं आया था पहली बार सफाई कर्मचारियों को देखकर मन में खुशी हुई। इस पर सफाई कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। महिला सफाई कर्मियों को श्रीमती अनची देवी द्वारा फूल माला पहनाई गई। अध्यापक जगदीश सैनी ने कर्मचारियों की सराहना की और कहा, “सफाई कर्मचारी समाज की रीढ़ हैं। उनका यह प्रयास न केवल स्वच्छता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि सामाजिक एकता को भी मजबूत करता है।”
इस कार्यक्रम में डीपी सैनी, पिंटू सैनी जगदीश प्रसाद,अनची देवी, बंशीधर सैनी, राम प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, रणजीत, रामजीलाल, महेंद्र कुमार आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।