Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गौतम सिंह गिरफ्तार

ग्राम तातीजा में हुई

झुंझुनू, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन में व मोहम्मद आयूब वृत्ताधिकारी वृत्त खेतड़ी के निकट सुपरविजन में मन थानाधिकारी किरण सिंह यादव मय टीम दिपक कुमार कानि. 1577 राकेश कुमार कानि. 299 के त्वरित कार्यवाही करते हुए 10.12.2019 को परिवादी जयवीर सिह निवासी तातीजा के घर से अज्ञात मुल्जिम द्वारा लाखो रूपये के जैवरात चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गोतम सिंह पुत्र सुभाषचन्द जाति मेघवाल निवासी तातीजा को गिरफतार कर लिया गया है। आरोपी से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।