Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं: होटल के पास सड़क किनारे युवक का नग्न शव मिला

Dead body found near hotel on Delhi-Jhunjhunu highway, police on spot

हत्या की आशंका, शव के पास मिले चोट के निशान, CCTV खंगाल रही पुलिस

(झुंझुनूं)पचेरी खुर्द, दिल्ली-झुंझुनूं राष्ट्रीय राजमार्ग पर पचेरी खुर्द गांव में सुबह एक होटल के पास नग्न अवस्था में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला, जिस पर चोट के कई निशान पाए गए हैं।


स्थानीय लोगों ने दी सूचना

शव को देखकर आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पचेरी पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी राजपाल यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की।


हत्या की जताई जा रही आशंका

पुलिस का मानना है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया है। घटनास्थल पर खून के निशान नहीं होने से भी इस आशंका को बल मिला है।


शिनाख्त की कोशिश जारी, CCTV खंगाले जा रहे

शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।


इलाके में फैली दहशत, बढ़ी सुरक्षा

घटना के बाद पचेरी खुर्द और आसपास के गांवों में डर का माहौल है। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्त और नाका बंदी तेज कर दी है ताकि अपराधियों तक जल्द पहुंचा जा सके।


जांच जारी, अपडेट का इंतजार

फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। शव की पहचान होने के बाद मामले में और खुलासे होने की संभावना है।