Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में 1.57 करोड़ की नंदीशाला का उद्घाटन, भामाशाह सम्मानित

Jhunjhunu leaders inaugurate nandishala with devotees and honored donors

झुंझुनूं क्षेत्र की प्रसिद्ध श्री कृष्ण गौशाला, हीरवाना चंवरा में बुधवार को 1 करोड़ 57 लाख की लागत से बनी नंदीशाला का उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज और अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया।

मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी विधायक भगवान राम सैनी और विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग शामिल हुए।
महंत लक्ष्मण दास महाराज ने अध्यक्षता की।

विधायक की बड़ी घोषणा

विधायक भगवान राम सैनी ने गौशाला के लिए 10 लाख रुपए की एंबुलेंस सहायता की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि “गौ सेवा सबसे बड़ा पुण्य है और समाज को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

कलेक्टर की सराहना

जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने नंदीशाला का अवलोकन करते हुए कार्य की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि “गौशालाओं के विकास के लिए सरकार हर संभव प्रयासरत है।

भामाशाह और सेवकों का सम्मान

गौशाला के विकास में योगदान देने वाले भामाशाहों और गो सेवकों को सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने उन्हें ‘भामाशाह सम्मान रत्न’ से नवाजा।
इस अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और सेवाभावी ग्रामीणों को भी मंच से सम्मान मिला।

गौशाला का इतिहास

महंत लक्ष्मण दास महाराज ने बताया कि 2002 में छोटी सी तारबंदी से शुरू हुई यह गौशाला आज जिले की बड़ी गौशालाओं में गिनी जाती है।
उन्होंने ग्रामीणों और दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।

गर्मजोशी से हुआ स्वागत

विधायक भगवान राम सैनी का राजस्थानी परंपरा के अनुसार फूलमालाओं और साफे से स्वागत किया गया।
वहीं, जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग का गौशाला कार्यकारिणी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।