किसानों को मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति, मंत्री झाबर सिंह ने किया शुभारंभ
उदयपुरवाटी (कैलाश बबेरवाल)। कस्बे की सीकर रोड स्थित नांगल में शनिवार को 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ।
राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जय सिंह मांठ, तथा विद्युत विभाग के कई अधिकारी मंचस्थ रहे।
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के नेतृत्व में मंत्री झाबर सिंह खर्रा सहित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर भगवान को नारियल का भोग लगाया।
इसके बाद विद्युत कंट्रोल रूम का फीता काटकर औपचारिक शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर एईएन मनफूल वर्मा व जेईएन राहुल मीणा के नेतृत्व में स्टाफ ने अतिथियों का साफा और पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री झाबर सिंह का 51 किलो की पुष्प माला पहनाकर भव्य सम्मान किया।
भविष्य को ध्यान में रखकर करें विकास कार्य – मंत्री खर्रा
अपने संबोधन में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि “किसी भी कार्य को करने से पहले यह देखना जरूरी है कि उसका वर्तमान और भविष्य क्या होगा।
तत्कालिक लाभ के चक्कर में भविष्य को न बिगाड़ें।
राष्ट्र की प्रगति में ही व्यक्तिगत उन्नति निहित है।”
किसानों को मिलेगी बिजली राहत
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से जीएसएस नांगल और सराय का शुभारंभ किया गया है।
इससे किसानों को अब बराबर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि “क्षेत्र का किसान किसी भी तरह से परेशान न हो, इसके लिए दिन-रात विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।”
कार्यक्रम में उपस्थित रहे गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर तहसीलदार रजनी यादव, थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा,
पूर्व मंडल अध्यक्ष गीदाराम सैनी, महेश सैनी, विष्णु स्वरूप स्वामी,
पार्षद दिनेश सैनी, अनिल सैनी, संदीप सोनी, देवीलाल चौधरी,
जगदीश सैनी, मुकेश सैनी सहित बड़ी संख्या में विद्युत विभाग के अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।