Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Udaipurwati News – नांगल में कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों का विरोध, ज्ञापन सौंपा

Nangal villagers protest at SDM office demanding accident justice

उदयपुरवाटी, नांगल ग्राम पंचायत के सर्व समाज के ग्रामीणों ने गुरुवार को पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उपखंड अधिकारी सुमन सोनल को ज्ञापन सौंपा।

11 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 18 मई 2025 को नांगल पेट्रोल पंप के पास अज्ञात कैंपर वाहन की टक्कर से अक्षय कुमार उर्फ गुड्डू मीणा की मौत हो गई थी।
मृतक के भाई ने 22 मई को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन 11 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस थाने पर प्रदर्शन, फिर ज्ञापन

ग्रामीणों ने पहले पुलिस थाने पर विरोध प्रदर्शन किया और फिर जयपुर रोड स्थित उपखंड कार्यालय पहुंचे
वहां सुरेश मीणा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।

“यदि समय रहते न्याय नहीं मिला, तो उग्र आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।”
ग्रामीणों का चेतावनी भरा बयान

सैकड़ों ग्रामीणों ने दर्ज कराया विरोध

विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने एक सुर में प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और न्याय की मांग की।