चिड़ावा (झुंझुनूं),राष्ट्रीय जाट महासंघ की ओर से चिड़ावा में पत्रकारों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अगुवाई जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान, जिला सलाहकार डॉ. महेन्द्र नेहरा और जिला महामंत्री कंवरपाल बलवदा ने की।
सूचना केंद्र अधिग्रहण पर जताई आपत्ति
प्रदर्शनकारियों ने चिड़ावा सूचना केंद्र भवन के अधिग्रहण के प्रयासों पर नाराजगी जताई।
महालक्ष्मी ज्वैलर्स के एमडी महासिंह माठ ने कहा,
“सूचना केंद्र का अधिग्रहण प्रेस की आज़ादी और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है।”
पुस्तकालय समेत कई सुविधाएं होंगी बंद
डॉ. महेन्द्र नेहरा ने कहा कि
“इस अधिग्रहण से केवल पत्रकार ही नहीं, सूचना केंद्र में स्थापित पुस्तकालय और अन्य जनसुविधाएं भी प्रभावित होंगी।”
आंदोलन की चेतावनी
कैप्टन कुलदीप मान ने चेताया कि अगर प्रशासन ने पत्रकारों की मांगों को नजरअंदाज किया तो
“राष्ट्रीय जाट महासंघ आंदोलन करने को बाध्य होगा।”
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग
इस मौके पर संदीप चाहर, धर्मवीर, संजय कुमार, विक्रम खेदड़, सतीश कुमार, उम्मेद सिंह, सुरेन्द्र कुमार सहित अनेक स्थानीय लोग मौजूद रहे।