Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पिलानी में राष्ट्रीय जाट महासंघ का प्रदर्शन, तेजाजी बोर्ड संचालन की मांग

Jat Mahasangh members protest in Pilani demanding Tejaji Board operation

पिलानी में बाईपास रोड पर प्रदर्शन, सरकार से की कार्रवाई की मांग

पिलानी, राष्ट्रीय जाट महासंघ युवा तेजा सेना की ओर से तेजाजी बोर्ड का संचालन शुरू करवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को पिलानी बाईपास रोड पर जोरदार प्रदर्शन किया गया।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष विकास पूनियां और ब्लॉक उपाध्यक्ष अशोक बुडानिया ने किया।


2023 में गठन, लेकिन संचालन अब तक शुरू नहीं

युवा तेजा सेना के ब्लॉक प्रभारी नितेश पूनियां और ब्लॉक संगठन महासचिव शेर सिंह पूनियां ने बताया कि

“राजस्थान सरकार ने वर्ष 2023 में तेजाजी बोर्ड का गठन किया था ताकि जाट समाज के उत्थान और कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा सकें।
लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी बोर्ड का संचालन शुरू नहीं किया गया है, जिससे समाज में आक्रोश है।”


सरकार से स्पेशल बजट और नियमित संचालन की मांग

युवा तेजा सेना के ब्लॉक प्रवक्ता मनू पूनियां, कोषाध्यक्ष पवन हिरणवाल और सलाहकार सुमित जाखड़ ने कहा कि

“सरकार को चाहिए कि वह तेजाजी बोर्ड का संचालन जल्द शुरू करे और इसके लिए विशेष बजट (स्पेशल फंड) आवंटित करे ताकि समाज के विकास से जुड़े कार्य तेजी से शुरू हो सकें।”

उन्होंने कहा कि यदि सरकार शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


बड़ी संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा

प्रदर्शन में पिलानी और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जाट समाज के युवा शामिल हुए।
लोगों ने हाथों में बैनर और नारे लिखी तख्तियां लेकर तेजाजी बोर्ड के शीघ्र संचालन की मांग की।


पृष्ठभूमि: क्या है तेजाजी बोर्ड

राजस्थान सरकार ने वर्ष 2023 में तेजाजी बोर्ड का गठन किया था।
इसका उद्देश्य राज्य में जाट समाज के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान के लिए योजनाओं का समन्वय करना था।
हालांकि, बोर्ड की कार्यप्रणाली अब तक शुरू नहीं हो पाई है।