Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

राष्ट्रीय खिलाड़ी आंचल खीचड़ का सिल्वर पदक जीतने पर किया स्वागत

झुंझुनू, नेट बाल राष्ट्रीय खिलाड़ी आंचल खीचड़ के सिल्वर पदक जीतकर आज गांव पहुंचने पर परिवार व ग्रामीणों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। डीजे पर नाचते गाते हुए माला पहनाकर आंचल का स्वागत किया गया। आंचल ने इसका श्रेय अपने माता-पिता को दिया और परिवार के लिए और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता और ओलंपिक की तैयारी करने के लिए संकल्प लिया। माता-पिता ने बताया कि भविष्य में उत्कृष्ट सुविधा जो एक खिलाड़ी को जरूरी है वह उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर सके। इस दौरान परिवार जन सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।