Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नेशलन क़्वालिटी एश्योरेंस टीम ने किया आदर्श पीएचसी इस्लामपुर का निरीक्षण

नेशनल क़्वालिटी सर्टिफिकेशन टीम ने आदर्श पीएचसी इस्लामपुर का निरीक्षण किया है । यदि पीएचसी को सर्टिफिकेट के लिये योग्य पाया जाता है तो यह जिले के चिकित्सा विभाग के लिये बड़ी उपलब्धि होगी। इससे पूर्व में सीएचसी बिसाऊ और बीडीके जिला अस्पताल को यह सर्टिफिकेशन मिल चुका है। पीएचसी में यह न केवल जिले में बल्कि राज्य में पहली पीएचसी होगी । निरीक्षण टीम में भटिंडा से डॉ कुलविंदर सिंह और बेंगलुरु से वसंती बीएन आये। जिन्होंने 14 से 15 नवम्बर तक रुककर पीएचसी की हर गतिविधियों को बारीकी से चेक किया। टीम ने अस्पताल में भामाशाहो के सहयोग से करवाये गए कार्यो के लिये अस्पताल प्रभारी डॉ नरेंद्र सिंघोया, प्रेरक व सभी भामाशाहों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी सामुदायिक भागीदारी उन्होंने कहीं नही देखी। टीम ने ढाँचा गत सुविधाओं, दवाओं, रखरखाव, स्टाफ के बर्ताव सहित 6 बिंदुओं पर गहन जांच की जिसकी रिपोर्ट कुछ सप्ताह में आने की उम्मीद है।