Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार, देशभर से शिक्षाविद होंगे शामिल

National seminar at Khetri College Jhunjhunu with scholars and students

युवाओं की भूमिका पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 3-4 नवंबर को

खेतड़ी (झुंझुनूं), स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय, खेतड़ी में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 3 और 4 नवंबर 2025 को दो दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा।

सेमिनार का विषय है — “वर्तमान परिप्रेक्ष्य: भारत के विकास में युवाओं की भूमिका – विविध आयाम”।


देशभर के शिक्षाविद और शोधार्थी होंगे शामिल

महाविद्यालय के प्राचार्य महिपाल कुमावत ने बताया कि इस सेमिनार में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से शिक्षाविद, शोधार्थी और विद्यार्थी भाग लेंगे। विषय विशेषज्ञ युवाओं से जुड़े विविध आयामों पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे


प्रमुख वक्ता और विशिष्ट अतिथि

उद्घाटन सत्र में प्रतिष्ठित शिक्षाविदों और विशिष्ट अतिथियों के उद्बोधन होंगे।
मुख्य वक्ताओं में

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के कुलपति प्रो. अनिल कुमार राय,
  • तथा सिंघानिया यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. मनोज कुमार शामिल होंगे।
    ये दोनों वक्ता अपने अनुभवों और शोध दृष्टिकोण से युवाओं को प्रेरित करेंगे।

शोध और प्रकाशन की तैयारी

सेमिनार के समन्वयक रोहिताश्व कुमार ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और प्रतिभागियों का पंजीयन जारी है।
संयोजक डॉ. चंद्रप्रकाश कुलश्रेष्ठ ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य ‘युवा भारत – विकसित भारत’ के विज़न को सशक्त बनाना है।
प्रो. जगबीर राम ने बताया कि प्रतिभागियों द्वारा भेजे गए शोध सारांशों को एक स्मारिका में प्रकाशित किया जाएगा।