सूरजगढ़, आदर्श समाज समिति इंडिया के कार्यालय सूरजगढ़ में रविवार को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने की।
ऐतिहासिक आयोजन की समीक्षा
1 सितम्बर को श्री बजरंग लाल गाँधी स्मृति दिवस पर सूरजगढ़ के रानी बाग होटल में गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड-2025 राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। यह आयोजन सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल साबित हुआ।
देशभर से आए कवि, लेखक, पत्रकार, रक्तदाता, शिक्षाविद्, कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
जिम्मेदार कार्यकर्ताओं का सम्मान
बैठक में आयोजन की सफलता और खामियों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर कार्यकर्ता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर उप-सरपंच राकेश मनीठिया और दिनेश खाटीवाल का सम्मान किया गया। साथ ही, अन्न जल बचाओ आंदोलन के प्रणेता डॉ. महेंद्र सिंह नेहरा और शिक्षाविद् राजपाल सिंह फौगाट को भी सम्मानित किया गया।
साहित्य और समरसता का संदेश
धर्मपाल गाँधी ने सभी को अपनी लिखी पुस्तकों – क्रांति का आगाज़, आज़ादी के दीवाने और आज़ादी की राहों में – भेंट की। उन्होंने कहा कि यह समारोह हर साल सामाजिक समरसता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाएगा।
भविष्य की योजनाएं
धर्मपाल गाँधी ने कहा –
“आज जब समाज में जाति और धर्म के नाम पर विभाजन बढ़ रहा है, ऐसे समय में साहित्यकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे समाज को एकजुट करें। हमारा उद्देश्य देशभर में आदर्श समाज का निर्माण करना है।”
उन्होंने बताया कि भविष्य में देशभर के अच्छे लोगों को संस्थान से जोड़कर सांप्रदायिक हिंसा और नफरत पर रोक लगाने के लिए आंदोलन चलाया जाएगा।
उपस्थित जन
बैठक में डॉ. महेंद्र सिंह नेहरा, जगदेव सिंह खरड़िया, डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई, राजपाल सिंह फौगाट, इंद्र सिंह शिल्ला, राकेश मनीठिया, शिवदान सिंह भालोठिया, विनोद सोनी, दिनेश खाटीवाल, हितेश शिल्ला, अंजू गाँधी, इशांत, सुनील गाँधी, भाविका गाँधी सहित कई लोग मौजूद रहे।