Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: युवा दिवस पर गुढ़ागौड़जी में 290 यूनिट रक्तदान

Youth donate blood on National Youth Day in Gudha Gaudji

स्वामी विवेकानंद जयंती पर सेवा और राष्ट्रभाव का जीवंत उदाहरण

झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी कस्बे में स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में युवाओं ने सेवा भावना का परिचय देते हुए 290 यूनिट रक्तदान किया।

युवाओं की रिकॉर्ड भागीदारी

रक्तदान शिविर में 290 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर यह संदेश दिया कि आज का युवा केवल बात नहीं, कार्य से राष्ट्रनिर्माण में विश्वास करता है। शिविर में सुबह से ही युवाओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं।

कार्यक्रम का आयोजन और अतिथि

कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट किशन गोरसिया एवं
लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट प्रभारी दिनेश सांखला ने बताया कि

  • मुख्य अतिथि: पूर्व विधायक ठाकुर वीरेन्द्र प्रताप सिंह शेखावत
  • अध्यक्षता: गुढ़ागौड़जी सरपंच रामवतार दायमा
  • विशिष्ट अतिथि:
    • भाजपा नेता वीरपाल सिंह शेखावत
    • पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा
    • भाजपा जिला प्रवक्ता पवन शर्मा

“रक्तदान महादान है” – मुख्य अतिथि

मुख्य अतिथि ठाकुर वीरेन्द्र प्रताप सिंह शेखावत ने कहा

रक्तदान महादान होता है। किसी जरूरतमंद का जीवन बचाने के लिए दिया गया रक्त सबसे बड़ा दान है। जीवन में जब भी अवसर मिले, रक्तदान अवश्य करना चाहिए।”

युवाओं की सोच से भारत बनेगा विश्व गुरु

भाजपा नेता वीरपाल सिंह शेखावत ने युवाओं की सराहना करते हुए कहा

“जिस सेवा भाव से युवाओं ने रक्तदान किया है, उससे प्रतीत होता है कि भारत एक बार फिर विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।

कई संगठनों ने दिया सहयोग

इस रक्तदान शिविर में:

  • लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट
  • अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
  • ब्राह्मण महासभा

सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

बड़ी संख्या में गणमान्य लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में जयसिंह मांठ, सुरेन्द्र रसगनिया, पोसना सरपंच अमित रेपसवाल, गुढ़ाबावनी सरपंच धारासिंह, जयंत मुंड, मनदीप बराला, विकास गोरसिया, अशोक कुमार, पवन कुमावत, दयानंद कुमावत, प्रशांत शर्मा, इंद्र सिंह नरूका, राजीव दायमा, तनु, अभिषेक, राहुल सहित सैकड़ों नवयुवक उपस्थित रहे।

सेवा और संस्कार का संगम

राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित यह रक्तदान शिविर स्वामी विवेकानंद के सेवा, त्याग और राष्ट्रभाव के संदेश को धरातल पर उतारने का प्रेरणादायक उदाहरण बना।