Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

नव वर्ष पर कल निकलेगी वाहन रैली 

बाघोली में  हिन्दु नव वर्ष 2075 की पूर्व संध्या पर शनिवार को वाहन रैली  निकाली जायेगी रैली को लेकर हिन्दु युवा वाहिनी झुझुनू के जिलाध्यक्ष ब्रहदत मीणा के नेतृत्व में गांव गांव व ढ़ाणी में जाकर लोगो से जनसम्र्क कर पीले चावल बांटे जा रहे है । विशाल वाहन रैली शनिवार को दोपहर एक बजे से गुड़ा, नेवरी, दीपपुरा , ककराना, गढ़ला, चंवरा, किशोरपुरा, पौंख गांव  से निकालकर गुड़ा में सभा का आयोजन होगा। जनसम्पर्क में रूड़सिंह, दिनेश जागिड़, शिम्भुसिंह,सुन्दरनाथ, बालकनाथ, निर्मलसिंह, विशवेन्द्र, महावीर रसगनिया, निर्मल सिंह आदि शामील थे।