Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नवलगढ़: अपहरण व मारपीट आरोपी मन्दीप गिरफ्तार

Navalgadh police arrest accused Mandip in kidnapping assault case

नवलगढ़। 08-11-2025 को शाम लगभग 06:30 बजे, प्रार्थी का भतीजा फराज चौहान (वार्ड नं. 19, नवलगढ़) को नवलड़ी से नवलगढ़ आने वाली सड़क पर अमन चौधरी, सुमीत और 10–15 अन्य व्यक्तियों ने दो कैम्पर से अपहरण कर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर मारपीट की।

प्रकरण दर्ज और अनुसंधान
घटना के आधार पर धारा 126(2), 115(2), 189(2), 140(2), 140(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत RPS, वृताधिकारी नवलगढ़ महावीर सिंह RPS, और थाना नवलगढ़ के थानाधिकारी अजय सिंह पुनि के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

आरोपी की गिरफ्तारी
गठित टीम ने अपहरण व मारपीट की घटना में शामिल आरोपी मन्दीप सिंह (पुत्र हरफुल सिंह, जाति जाट, उम्र 25 साल, निवासी बड़वासी, थाना नवलगढ़) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में पहले भी एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्ध किया जा चुका है।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपी मन्दीप के खिलाफ पूर्व में भी दो प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।