Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: दिवाली की रात: पत्नी के लिव-इन पार्टनर ने दोस्तों संग रची साजिश

Jhunjhunu man abducted and beaten by wife's live-in partner

कैंपर में उठाकर लोहे की सरियों से पीटा, अधमरी हालत में सड़क किनारे फेंका

झुंझुनूं (नवलगढ़)। दिवाली की रात नवलगढ़ कस्बे में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसमें एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे बेरहमी से पीटा गया।

पत्नी के लिव-इन पार्टनर पर शक

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह साजिश पीड़ित की पत्नी के लिव-इन पार्टनर संदीप ने रची थी।
संदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण और हमले की योजना बनाई थी।

कैलाश माहिच को अधमरी हालत में छोड़ा

पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात मजदूर कैलाश माहिच को छोटे बस स्टैंड इलाके से जबरन कैंपर गाड़ी में बैठाया गया।
आरोपी उसे छोटी बीदोदी की जोहड़ी के पास ले गए, जहां लोहे की सरियों और डंडों से ताबड़तोड़ पिटाई की।

हमले में कैलाश के दोनों पैर टूट गए और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
वारदात के बाद आरोपी उसे सड़क किनारे अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए।

राहगीरों ने देखा, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

सुबह राहगीरों ने कैलाश को लहूलुहान देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
108 एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, दोनों पैरों में फ्रैक्चर है और हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, तलाश में टीमें सक्रिय

नवलगढ़ थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी संदीप और अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ अपहरण व जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग दहशत में हैं।