झुंझुनूं, नवलगढ़ क्षेत्र में 8 वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर भीम आर्मी और जिला संघर्ष समिति ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में दोषियों को कठोर सजा देने और पीड़िता को संरक्षण व सहायता प्रदान करने की मांग की गई।
ज्ञापन में रखी गई प्रमुख मांगें
- पीड़िता के समुचित उपचार की सरकारी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
- मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि जल्द न्याय मिल सके।
- आरोपियों पर POCSO, SC/ST एक्ट और BNS की कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।
- सरकारी कानूनी सहायता, आर्थिक मदद और संरक्षण पीड़िता को प्रदान किया जाए।
- गांव में पुलिस सुरक्षा दी जाए ताकि परिवार पर कोई दबाव न बनाया जा सके।
संगठन की प्रतिक्रिया
भीम आर्मी ने इस घटना की कड़ी निंदा की और इसे अमानवीय कृत्य बताया। संगठन के नेताओं ने कहा कि अगर त्वरित न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष विकास आल्हा, रामानंद आर्य, प्रदीप चंदेल, सकील फौजी, महेंद्र सिंह चारावास और राजेश आलड़िया शामिल थे।