Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: नवलगढ़ में अपहरण व जानलेवा हमले के 4 आरोपी गिरफ्तार

Navalgarh police arrest four accused in kidnapping and assault case

कैम्पर से अपहरण कर बिंडोदी जोहड़ में की गई थी बेरहमी से पिटाई

नवलगढ़ (झुंझुनूं)। पुलिस थाना नवलगढ़ ने अपहरण और जानलेवा हमले की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में की गई।


घटना का विवरण

20 अक्टूबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे कैलाश मेघवाल निवासी वार्ड नं. 11, छोटा बस स्टैंड, नवलगढ़ अपने मित्र महेन्द्र सैनी के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे।
तभी बिना नंबर की कैम्पर गाड़ी ने उनकी बाइक को रोका और संदीप भास्कर व उसके साथियों ने कैलाश का अपहरण कर लिया।

उसे बिंडोदी जोहड़ ले जाकर लोहे की सरियों और पाइपों से बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसके दोनों पैर टूट गए।
इसके बाद घायल कैलाश को जिला अस्पताल नवलगढ़ में भर्ती कराया गया।


पुलिस की त्वरित कार्रवाई

थानाधिकारी राधेश्याम सांखला के नेतृत्व में गठित टीम ने

  • सीसीटीवी फुटेज चेक किए,
  • विभिन्न स्थानों से सूचना जुटाई,
  • और आरोपियों का पीछा कर घटना में प्रयुक्त बोलेरो कैम्पर (RJ 18 GC 2114) को जब्त किया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. संदीप भास्कर पुत्र फूलसिंह जाट, निवासी छोटी बिडोदी, थाना बलारा, जिला सीकर
  2. प्रदीप सिंह पुत्र रामनिवास मेघवाल, निवासी नेहरा की ढाणी, तन कोलसिया, थाना नवलगढ़
  3. अमित पुत्र बिल्लूराम मेघवाल, निवासी वार्ड नं. 11 छोटा बस स्टैंड, नवलगढ़
  4. अशोक कुमार पुत्र राजेंद्र जाट, निवासी ओलागढ़, थाना बलारा, जिला सीकर

आपराधिक रिकॉर्ड

मुख्य आरोपी संदीप भास्कर और अशोक कुमार पर पहले भी
धारा 307 व अन्य गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
पुलिस अब सभी से पूछताछ कर घटना के पीछे की वजह और साजिश की कड़ी खंगाल रही है।


जांच जारी

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि यह पूर्व नियोजित हमला प्रतीत होता है।
सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य आरोपियों की भूमिका स्पष्ट हो सके।

अधिकारी का बयान

किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की घटनाओं पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है,
राधेश्याम सांखला, थानाधिकारी, नवलगढ़