Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नवलगढ़ पुलिस ने 7 साल से फरार दुष्कर्म आरोपी को दबोचा

Jhunjhunu Navalgarh police arrest absconding rape accused from Ujjain

नवलगढ़ झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 साल से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी और 5000 के इनामी स्थाई वारंटी को मध्यप्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया है। आरोपी वन विभाग से फॉरेस्ट गार्ड पद से बर्खास्त किया जा चुका था।

हाईकोर्ट से जमानत के बाद फरार

आरोपी नरेन्द्र सागांदिया पुत्र कैलाशचंद सागांदिया, जाति धोबी, निवासी बाईपास रोड भोपाल नाका अकलेरा, जिला झालावाड़, हाल उज्जैन (मध्यप्रदेश), को पहले हाईकोर्ट जयपुर से बेल मिली थी। लेकिन बेल के बाद उसने सोशल मीडिया पर बेल केस से जुड़ा फोटो वायरल कर दिया। इसी घटना के बाद पीड़िता के पति और सास ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।

कई राज्यों में छुपाता रहा पहचान

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी पहचान छिपाकर उज्जैन, मनोहरथाना, झालरापाटन, इंदौर, गुजरात और मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में फरारी काटी।

पुलिस टीम की कार्रवाई

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन, एएसपी मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन और नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह (RPS) की सुपरविजन में थानाधिकारी नवलगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
दिनांक 8 सितंबर 2025 को गोपनीय सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने उज्जैन से आरोपी को गिरफ्तार किया।

आगे की कार्यवाही

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पर दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़े मामले दर्ज हैं।