Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नवनियुक्त सीएमएचओ का किया स्वागत

अखिल राजस्थान लैबोरेट्री टेक्नीशियन संघ ने

झुंझुनू [जयंत खाखरा ] जब से डॉ छोटे लाल गुर्जर ने झुंझुनू मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार ग्रहण किया है तब से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आज मंगलवार को अखिल राजस्थान लैबोरेट्री टेक्निशियन संघ की झुंझुनू जिला इकाई और जिला अध्यक्ष अमित कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में नवनियुक्त झुंझुनू सीएमएचओ डॉ छोटे लाल गुर्जर का गुलदस्ता भेंट के स्वागत किया । इस मौके पर लैब टेक्नीशियन श्याम सुंदर ,धर्मवीर ,आबिद अली, सुनील सैनी ,राज कुमार जांगिड़ ,सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।