झुंझुनूं। नवरात्र स्थापना के अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने झुंझुनूं कस्बे का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा पंडालों और मंदिरों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
एसपी ने पंडालों में तैनात पुलिस बल और सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से जांच की। उन्होंने शहर कोतवाल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने पर जोर दिया।
आमजन से संवाद
निरीक्षण के दौरान एसपी ने आमजन और श्रद्धालुओं से भी संवाद किया। उन्होंने लोगों से शांति, सौहार्द और धार्मिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
श्रद्धालुओं को शुभकामनाएँ
एसपी ने कहा कि नवरात्र पर्व अनुशासन और सद्भाव से मनाना चाहिए। उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
शेखावाटी लाइव की विशेष कवरेज में जुड़े रहें, जहां आपको झुंझुनूं जिले की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक मिलेगी।