Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

नवलगढ भाजपा नेता कटेवा ने योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर लिया आशीर्वाद

झुंझुनू, नवलगढ – झुंझुनू हाईवे पर सिद्धेश्वर आश्रम के महंत चेतन दास जी महाराज की सानिध्य में सक्रिय भाजपा नेता राजेश कटेवा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर गोरखपुर में शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद लिया। योगी आदित्यनाथ भाजपा नेता राजेश कटेवा ने नवलगढ़ के कुशासन के बारे में योगी को अवगत करवाया। योगी ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि क्षेत्र में समस्याओं का निदान करते हुए सफलता की ओर आगे बढ़े। योगी को भाजपा नेता राजेश कटेवा ने नवलगढ़ में आने का निमंत्रण दिया। इस शिष्टाचार मुलाकात में भास्कर दुल्हड़, सुभाष,महेश पाराशर ,सुरेंद्र सैनी ,सुरेंद्र मुहाल ,विनोद शर्मा शमशाद खान साथ थे।