Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नवलगढ़ में जिला कलेक्टर ने किया सेटेलाईट अस्पताल का निरीक्षण

आज जिला कलक्टर ने नवलगढ़ में सेटेलाईट अस्पताल के निरीक्षण के दौरान छत पर टाईल वर्क सही नहीं पाया तथा प्लास्टिक टंकियों में पानी लीकेज पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसे आगामी 10 दिवस में ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में विभिन्न वार्डों का दौरा कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली, साथ ही यहां भर्ती रोगियों से उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय नवलगढ़ के भवन निर्माण कार्य का अवलोकन भी किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी हवाई सिंह यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर रवि जैन की अध्यक्षता में गुरूवार को नवलगढ़ पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक भी आयोजित की गई।