Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

नवलगढ़ में ज्योति आर आर मोरारका चेरिटेबल ट्रस्ट करवाएगा राजकीय महाविद्यालय का भवन निर्माण

झुंझुनू  के प्रथम सांसद राधेश्याम आर मोरारका के 95 वें जन्म दिवस पर सेवा ज्योति आर आर मोरारका चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नवलगढ़ क्षेत्र को एक और बड़ा तोहफा दिया है। नवलगढ़ शहर के लिए भामाशाहों की ओर लगातार योगदान दिया जा रहा है, यह अच्छा और सराहनिय कार्य किया जा रहा है । इसी क्रम को जारी रखते हुए नवलगढ़ क्षेत्र के लिए सरकारी महाविद्यालय भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय के भवन का शिलान्यास समारोह 26 मार्च को दोपहर 1 बजे किया जायेगा। राधेश्याम आर. मोरारका 1952 में झुंझुनुं से प्रथम लोकसभा के सदस्य रूप में चुने गये जो 1967 तक वह निरन्तर इस क्षेत्र के सांसद रहे। राज्य स्तरीय राजस्थान के उच्च सम्मान, भामाशाह सम्मान 28 जून 2006 को तथा दूसरी बार यह प्रतिष्ठापूर्ण पुरस्कार 28जून 2011 को प्रदान कर सम्मानित किया गया। गौतम मोरारका को पांच साल की अवधि में दूसरी बार राज्य स्तरीय उच्च सम्मान से सम्मानित किया गया। मोरारका ने 21 जून 2011 को 105 लाख की लागत से रोडवेज बस टर्मिनल बनाकर राज्य सरकार को सौंप दिया। इसके अलावा सेवाज्योति आर.आर मोरारका चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रभाग द्वारा झुंझुनंू मे 2.45 करोड़ की लागत से राजकीय महाविद्यालय का भवन निर्माण कर जिले मे सराहनिय कार्य किया है ।